सेलाकुई हादसा : तेज रफ्तार डंफर की चपेट में आए हाईवे से गुजर रहे तीन छात्र, 2 की मौत 1 घायल
अभिज्ञान समाचार/देहरादून।
मंगलवार देर रात को खनन से भरे बेलगाम डम्फर ने सड़क किनारे खड़े कंटेनर को टक्कर मार दी। डम्फर की रफ्तार इतनी तेज थी की टक्कर लगने के बाद सड़क किनारे खड़ा कंटेनर घसीटते हुए आगे बढ़ गया। कंटेनर की चपेट में आने से सड़क किनारे चल रहे तीन युवक कंटेनर के नीचे आ गए। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात को 1 बजकर 30 मिनट पर सेलाकुई बाजार में खनन से भरे एक तेज़ रफ़्तार डम्फर ने सड़क किनारे खड़े कंटेनर को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद कंटेनर घसीटते हुए आगे बढ़ गया, और हादसे में सड़क किनारे चल रहे तीन युवक कन्टेनर की चपेट में आ गए, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बुरी तरह से घायल हो गया।
हादसे में मनीष (19) पुत्र सियाराम, निवासी- लखनऊ, हाल निवासी- बायाखाला सेलाकुई व विशाल त्रिपाठी (20) निवासी- शाहजहांपुर हाल पता- बायाखाला सेलाकुई की मौके पर मौत हो गई। जबकि प्रियांश(19) पुत्र राकेश निवासी- निहाल गांव टिहरी गढ़वाल, हाल निवासी- बायाखाला, सेलाकुई घायल हो गया। तीनों यहां रहकर पढ़ाई करते थे। देर रात आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त छात्रों को 108 सेवा से अस्पताल पहुंचाया। तीनों छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं भीषण हादसे की वजह से स्थानीय लोगों में जबरदस्त रोष है।