सीएम से मिले दिव्यांगजन, मांगों पर जल्द निर्णय लेने का भरोसा दिलाया
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।
सोमवार को सक्षम एवं दिव्यांग एसोसिएशन व उत्तराखंड दिव्यांग सशक्तिकरण एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। दिव्यांगजनों से मुलाकात के दौरान सीएम ने उनके हालचाल जाने। इस दौरान दिव्यांगों ने सीएम को विभिन्न समस्याएं गिनाई। इस पर मुख्यमंत्री धामी ने दिव्यांगों को भरोसा दिलाया की उनकी हर समस्या को सरकार गंभीरता से लेगी। मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात के दौरान सक्षम एवं दिव्यांग एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष ललित पंत व उत्तराखंड दिव्यांग सशक्तिकरण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमित डोभाल ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा। एसोसिएशन की ओर से कहा गया कि दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन बेहद कम है। आज के इस दौर में पेंशन में वृद्धि होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से दिव्यांगों की विभिन्न मांगों पर ठोस निर्णय लिए जाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिव्यांगों की मांगों पर उचित समाधान निकालने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा की इस पर जल्द ही ठोस निर्णय लिया जाएगा।