सीएम ने विकास कार्यों को दी वित्तीय स्वीकृति, नए महाविद्यालयों में पद भी मंजूर

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य की विकास कार्यों को गति देने में लगे हैं। हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लेने के बाद सरकार अन्य विकास कार्यों को गति देने के लिए लगातार प्रयासरत है। बुधवार को सीएम ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए बजट आवंटन पर मोहर लगाई, और प्रदेश में महाविद्यालयों को खोले जाने के लिए विभिन्न पदों की स्वीकृति भी दी।

जानिए किन विकास कार्यों को मिली मंजूरी

  • मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के ऋण खाताधारकों को छह माह हेतु ब्याज प्रतिपूर्ति सहायता उपलब्ध कराने को 6 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की।
  • विधानसभा क्षेत्र झबरेड़ा के अन्तर्गत लाठरदेवा हूण से बुडपुर नूरपुर होते हुये लाठरदेवा शेख मार्ग तक सड़क निर्माण हेतु 116.56 लाख जारी किए।
  • विधानसभा क्षेत्र सहसपुर के अन्तर्गत भाऊवाला में सम्पर्क मार्ग/आंतरिक मार्गों के निर्माण कार्यों हेतु 211.26 लाख रुपये।
  • विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर में 70 वर्षों से जीर्ण शीर्ण पूल्ड हाउस के भवनों के स्थान पर श्रेणी 2 के 24 आवासों का निर्माण कार्य हेतु 489.89 लाख रूपये।
  • विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के अन्तर्गत विकासखण्ड जखोली में सिंराई नन्दवाणगांव भटवारी मोटर मार्ग में डामरीकरण हेतु 187.54 लाख रुपये।
  • विधानसभा सल्ट के अन्तर्गत सुमनलता भदौला मोटर मार्ग से सेरा कैलानी तल्ला भनेरिया तक मोटर मार्ग हेतु 107.95 लाख रुपये।
  • विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के अन्तर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु 152.55 लाख रूपये।
  • विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट के अन्तर्गत अल्काथल नैनादेवी मोटर मार्ग में डामरीकरण एवं सुधारीकरण हेतु 258.21 लाख रूपये।
  • विधानसभा क्षेत्र कपकोट के अन्तर्गत विभिन्न 2 निर्माण कार्यों हेतु 132.48 लाख रुपये की स्वीकृति।
  • जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल की कण्डारस्यूं पेयजल योजना हेतु 2064.57 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

नए महाविद्यालयों के लिए पद स्वीकृत

  • जनपद नैनीताल के हल्द्वानी शहर में नवीन राजकीय स्नातक महाविद्यालय खोले जाने हेतु 25 पद।
  • जनपद अल्मोड़ा के अन्तर्गत दन्या में नवीन राजकीय महाविद्यालय खोले जाने हेतु 16 पद।
  • जनपद हरिद्वार के अन्तर्गत हरिद्वार शहर में नवीन राजकीय स्नातक महाविद्यालय खोले जाने हेतु 27 पद।
  • जनपद पौड़ी गढ़़वाल के अन्तर्गत खिर्सू में नवीन राजकीय स्नातक महाविद्यालय खोले जाने हेतु 10 पद।
  • जनपद पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत कल्जीखाल में नवीन राजकीय महाविद्यालय खोले जाने हेतु 10 पद।
  • पूर्व से संचालित राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव, पौड़ी गढ़वाल में स्नातक स्तर पर 3 पद।
  • जनपद चमोली के अन्तर्गत देवाल में नवीन राजकीय स्नातक महाविद्यालय खोले जाने हेतु 14 पद।
  • जनपद ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता क्षेत्रान्तर्गत नवीन राजकीय महाविद्यालय के संचालन हेतु 23 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…