सीएम ने चमोली और उत्तरकाशी के लिए दो एंबुलेंस को फ़्लैग ऑफ़ कर किया रवाना
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एनएचआईडीसीएल की ओर से दी गई दो एंबुलेंस को चमोली और उत्तरकाशी जनपद के लिए फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। एंबुलेंस आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है। ताकि आकस्मिक उपचार के समय मरीज को जीवन रक्षक सुविधाएं मुहैया कराई जा सके।
गुरुवार को सीएम आवास में मुख्यमंत्री धामी ने एंबुलेंस को फ्लैग ऑफ कर चमोली उत्तरकाशी के लिए रवाना किया। राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम की ओर से दो एंबुलेंस भेंट की गई है। मुख्यमंत्री ने एम्बुलेंस का अवलोकन किया और उसमें उपलब्ध उपचार की सभी सुविधाओं को देखा। उन्होंने एनएचआईडीसीएल के प्रयासों की सराहना की उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाली दुर्घटनाओं में यह एंबुलेंस त्वरित उपचार प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। इस मौके पर अधिशासी निदेशक एनएचआईडीसीएल कर्नल से.नि. संदीप सुधेरा, महाप्रबंधक लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण वजपेई विनोद पैन्यूली बीएस खेरा सीएमओ चमोली उमा रावत उपस्थित थे।