सरकार ने छेड़ी मुहिम, गांवों में खोले जाएंगे ओपन जिम
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों एवं युवाओं में फिट रहने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गांवों में ओपन जिम खोले जाएंगे। प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए सुदूर गांवों में जिम की व्यवस्था किए जाने के लिए युवा कल्याण विभाग ने ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव मांगे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम पंचायतों में ओपन जिम खोलने की घोषणा की थी जिसे धरातल पर उतारने की कवायद शुरु हो गई है। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग को योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी देते हुए नोडल विभाग बनाया गया है।
सचिव युवा कल्याण एसए मुरूगेशन ने राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत में
ग्रामीण क्षेत्रों को फिटनेस उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण खेलकूद एवं स्वास्थ्य संवर्द्धन योजना के अन्तर्गत गांवों में मुख्यमंत्री ग्रामीण युवा स्वास्थ्य संवर्द्धन केन्द्रों की स्थापना की जाएगी। इसका उद्देश्य खासकर युवाओं को शारीरिक व्यायाम के लिए गांवों में ही सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसमें प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट के संदेश को सुदूर ग्रामीण अंचल तक पहुंचाना है। इस योजना में प्रत्येक
ग्राम पंचायत के अंदर किसी भी सार्वजनिक स्थल पर शारीरिक व्यायाम हेतु ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे। ओपन जिम खेल मैदान, ग्राम पंचायत की भूमि, विद्यालय अथवा किसी भी सरकारी विभाग की ऐसी भूमि जो सार्वजनिक आवागमन हेतु आसानी से उपलब्ध हो पर स्थापित किए जाएंगे। उपकरणों की व्यवस्था स्थापना एवं अनुरक्षण युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के ग्रामीण खेलकूद एवं स्वास्थ्य संवर्द्धन योजना मद से की जाएगी। मुख्यमंत्री युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत मंगल दलों को प्राप्त होने वाली धनराशि का उपयोग भी इसके अन्तर्गत अन्य उपकरण खरीदने के लिए किया जा सकेगा।