शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने हल्द्वानी जाएंगे सैनिक कल्याण मंत्री
अभिज्ञान समाचार/देहरादून।
सैन्यबलों के मामलों के प्रति राज्य सरकार कितनी संवेदनशीलता से कार्य कर रही है, इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि आगामी 24 अक्टूबर से पिथौरागढ़ से प्रारम्भ होने जा रही ‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ की तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिए सूबे के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी 14 अक्टूबर को हल्द्वानी आ रहे हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार, काबीना मंत्री राज्य अतिथि गृह काठगोदाम में सैन्यधाम निर्माण से संबंधित ‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ की तैयारियों के संबंध में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।
यही पर वह विभागीय समीक्षा एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 12.30 बजे मोटाहल्दू स्थित शहीद चन्दन फिलिंग स्टेशन में अमर शहीद लांस नायक चन्दन सिंह सेना मेडल की प्रतिमा का अनावरण एवं शहीद के माता-पिता के सम्मान समारोह में प्रतिभाग करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पूर्व सैनिकों से भेंट करेंगे। इसके बाद सैनिक कल्याण मंत्री सड़क मार्ग से खटीमा की ओर प्रस्थान करेंगे। मंत्री देर शाम रामनगर पहुचेंगे, जहां पर वह एक निजी विवाह समारोह में प्रतिभाग करेंगे और रात्रि विश्राम के बाद 15 अक्टूबर को रामनगर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।