वीडियो: हल्द्वानी में गौला नदी पर बने पुल का एक हिस्सा बहा
अभिज्ञान समाचार/ हल्द्वानी।
सोमवार का दिन प्रदेश में भारी तबाही लेकर आया पहाड़ों में तेज बारिश ने सड़कों और घरों को भारी नुकसान पहुंचाया। उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश से अब तक 6 लोगों की जानें चली गई है। तेज बरसात से सड़के तो क्षतिग्रस्त हुई ही बल्कि पुलों को भी भारी नुकसान पहुंचा। नदियों के लगातार उफान पर होने से हल्द्वानी में गौला नदी अपने उफान पर है। मंगलवार की सुबह नेशनल हाइवे 309 पर बना गौला पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुल का एक तरफ का पुश्ता गौला नदी में समाने से रास्ता बंद हो गया है।
वीडियो देखें: