विद्यालयी सांस्कृतिक प्रतियोगिता : उच्च वर्ग में धर्मानंद उनियाल डिग्री कॉलेज रहा अव्वल
अभिज्ञान समाचार/नरेन्द्रनगर।
नरेन्द्रनगर के रामलीला मैदान में सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में विद्यालयी सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उच्च वर्ग में धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय ने पहला स्थान हासिल किया है।
शनिवार देर रात तक चली सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीमों ने अनिवार्य और ऐच्छिक श्रेणी के अन्तर्गत अपनी-अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। उच्च वर्ग के अन्तर्गत धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा ऐच्छिक तथा अनिवार्य श्रेणी के अन्तर्गत शानदार गढ़वाली नृत्य एवं गायन किया गया।
पारम्परिक वेशभूषा तथा आभूषणों से सुसज्जित कलाकारों की जोशीली प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक टीम प्रभारी डा० विक्रम वर्त्वाल ने बताया कि ऐच्छिक एवं अनिवार्य दोनों श्रेणी के कार्यक्रमों में छात्रों की स्वयं के स्तर पर काफी तैयारी थी, जिस कारण वे बेहतर प्रस्तुति दे पाए। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में तान्या सजवाण, अंजलि नेगी, आरती पुण्डीर, नेहा जोशी, शालिनी, रीता भण्डारी, अरविंद सेमल्टी, तनवरी व संजय कृषाली की सराहनीय भूमिका रही।