यूजीसी नेट: संशोधित परीक्षा तिथियां घोषित, 20 नवंबर से 5 दिसंबर तक होंगी परीक्षाएं
अभिज्ञान समाचार/ नई दिल्ली। यूजीसी नेट 2021 की संशोधित परीक्षा तिथियां घोषित कर दी गई हैं। इस संबंध में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। परीक्षा 20 नवंबर 2021 से शुरू होगी। इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी कर रही है।
इस बार महत्वपूर्ण यह है कि यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और यूजीसी नेट जून 2021 की परीक्षा एक साथ आयोजित की जाएगी। पहले इस परीक्षा का आयोजन 17 अक्टूबर 2021 से 25 अक्टूबर 2021 तक होनी था। अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। अब एनटीए ने परीक्षा की संशोधित तिथियां घोषित की हैं।
इन तिथियों पर होगी परीक्षाएं
नवम्बर 2021 – पहले राउंड में यूजीसी नेट 2021 की परीक्षा अब 20, 21, 22, 24, 25, 26, 29 और 30 नवंबर को होंगी।
दिसम्बर 2021 – जबकि दूसरे राउंड की परीक्षाएं 01, 03, 04 व 05 दिसंबर 2021 को आयोजित होंगी।