मौसम ने ली सुहागिनों की परीक्षा, आँख मिचौली करते हुए घंटेभर देर से निकला चांद
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।
रविवार को करवा चौथ का व्रत रखने वाली सुहागिनों की मौसम ने भी कड़ी परीक्षा ली। शाम होते ही मौसम का मिजाज बिगड़ने लगा था। साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई। चंद्रोदय का पूर्व निर्धारित समय 8:00 बजे निर्धारित बताया गया था जो मौसम बिगड़ने के साथ ही बढ़ता चला गया। दून में भी चांद की आंख मिचोली चलती रही और रात 9 बजते ही सुहगनों का इन्तज़ार भी खत्म हुआ। आसमान में बादल छाए रहने से हालांकि रुक रुक कर कुछ मिनटों के लिए चांद दिखता और फिर बादलों मे छुप जाता। बावजूद इसके व्रत रखे महिलाओं के दृढ़ विश्वास और संकल्प की जीत हुई।
रविवार के लिए हालांकि मौसम विभाग ने पूर्व चेतावनी जारी करते हुए हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी। ठीक वैसा हुआ भी शाम होते होते दून में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। आसमान में बादल छाए रहने से कुछ घंटों के लिए लगा कि शायद आज चांद का दीदार कर पाना संभव नहीं होगा। बावजूद इसके तकरीबन 1 घंटे देर से पूर्व दिशा की ओर से उगता चांद नजर आया। तेज हवाओं के कारण चांद हर बार बादलों से ढक जाता और फिर कुछ मिनटों के बाद व्रत रखने वाली सुहागिनों का इंतजार खत्म होता।