मौसम अपडेट: अगले तीन दिन हल्की बारिश के साथ पहाडों पर बर्फबारी की संभावना
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मौसम साफ रहा। मौसम विभाग की मानें तो आज से फिर मौसम करवट बदल सकता है। प्रदेश में फिर से बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई है।
अगले तीन दिन ज्यादातर इलाकों में बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल सकता है।
यह भी पढ़ें 👉 ब्रेकिंग: टिहरी और उत्तरकाशी में देर रात आया भूकंप
इस दौरान ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, चोटियों पर हिमपात के आसार हैं। पूर्वानुमान के अनुसार 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना है। ऐसे में रविवार ओर सोमवार को मैदानों में हल्की बारिश के साथ 2500 मीटर की ऊंचाई तक बर्फबारी की संभावना है। मौसम में हो रहे इन बद्लाओं के चलते धनोल्टी, सुरकंडा की पहाड़ियों समेत चकराता में हिमपात हो सकता है।