मुख्य सचिव एसएस संधु ने अधिकारियों की बैठक ली
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।
मुख्य सचिव एसएस संधु ने खरीफ सीजन में धान की खरीद के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि जिन किसानों से खरीददारी की जाती हैं, उन सभी का एक ही बार जीरो बैलेंस पर खाता खुलवाएं और उसको बार-बार बंद ना करें, बल्कि चलता रहने दें। इससे अनावश्यक रूप से प्रक्रिया में देरी नहीं होगी।
मुख्य सचिव डा. एसएस संधु की अध्यक्षता में उनके सचिवालय सभागार में 2021-22 के खरीफ सीजन में धान को लेकर समीक्षा बैठक हुई। मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों खाद्य विभाग, सहकारिता और संबंधित पक्षों से धान की खरीद में आने वाली समस्याओं, बाधाओं और व्यवहारिक कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और क्रय केंद्रों का संचालन करने वाले प्रबंधकों के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान की खरीद में किसानों के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी या किसी भी तरह का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों से धान की व्यवस्थित और पारदर्शी खरीददारी में प्रबंधन, प्रशासनिक और तकनीकी स्तर पर जो भी कठिनाइयां हैं, उनको तत्काल दूर करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।