मीनाक्षी सुंदरम को फिर मिली शिक्षा सचिव की कमान
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है। शासन ने शिक्षा महकमे की जिम्मेदारी एक बार फिर सचिव मीनाक्षी सुंदरम को दी गई है। ये फैसला शिक्षा सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम के छुट्टी पर जाने के बाद लिया गया।बता दें सुंदरम ने प्रदेश में वर्चुअल क्लास समेत शिक्षा उन्नयन के किए कई कार्य किए हैं। मंगलवार को सचिव कार्मिक अरविंद सिंह हायंकि ने ये आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले मीनाक्षी सुंदरम के पास ही शिक्षा सचिव की जिम्मेदारी थी, लेकिन हाल ही में हुए तबादलों में उनसे शिक्षा विभाग वापस ले लिया गया था। अब शिक्षा सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम के छुट्टी पर जाने के चलते एक बार फिर यही जिम्मेदारी वापस मीनाक्षी सुंदरम को दे दी गई है।