मरम्मत के लिए तीन दिन बंद रहेगा अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे
अभिज्ञान समाचार/ अल्मोड़ा। पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। कुमाऊं में आई भीषण आपदा के बाद से मुख्यमंत्री ने कड़े निर्देश दिए हैं कि सभी संपर्क मार्गों को जल्द दुरुस्त किया जाए। ताकि लोगों को आवाजाही में दिक्कतें ना उठानी पड़े। इसी के मद्देनजर 28 से 30 अक्टूबर तक अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे को मरम्मत के लिए पूरी तरह बंद किया गया है। सिर्फ आवश्यक सेवा के वाहनों को आवाजाही की इजाजत मिलेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 अक्टूबर से आगामी तीन दिन तक भवाली क्वारब मार्ग आवश्यक सेवाओं को छोड़कर प्रातः छह बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेगा।
इन मार्गो से होगी आवाजाही
- भारी वाहनों को रानीखेत वाया रामनगर होते हुये आवाजाही की अनुमति होगी।
- हल्के वाहनों को क्वारव वाया रामगढ़ वाया मुक्तेश्वर होते हुये अपने गन्तव्यं को जा सकते हैं।