भूकंप के झटकों से डोली पिथौरागढ़ की धरती, 4.1 थी तीव्रता
पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले में बुधवार रात 12 बजबर 39 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके आम दिनों के मुकाबले तीव्र महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि मुख्यालय सहित मुनस्यारी और धारचूला में भी भूकंप महसूस किया गया।
यह भी पढ़ें 👉 बढ़ा ओमिक्रॉन का खतरा: ऊधमसिंह नगर में 30 व 31 दिसंबर को बंद रहेंगे स्कूल
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप से क्षति की सूचना कहीं से प्राप्त नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ था। इसकी गहरी 10 किमी थी और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड राज्य बेहद संवेदनशील है। राज्य का अधिकतर क्षेत्र जोन चार और पांच में आता है। वहीं उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर में अक्सर हल्के भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। बहरहाल जनपद में स्थिति सामान्य बतायी जा रही है।