भारत-अफगानिस्तान T20 मैच से पहले पेसर हामिद हसन का बड़ा बयान, कहा; बड़ा स्कोर चेज़ नहीं कर पायेगी टीम इंडिया
अभिज्ञान समाचार/ स्पोर्ट्स डेस्क।
T20 विश्वकप के शुरुआती दो मैचों में भारत की हार से जहां भारतीय प्रशंसक निराश हैं। वहीं अफगानिस्तान की टीम अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है। बुधवार (आज) होने वाले भारत अफगानिस्तान मैच से ठीक पहले अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज हामिद हसन की ओर से बड़ा बयान आया है। हामिद ने साफ तौर पर कहा है कि अगर टीम इंडिया के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा किया जाए तो अफगानिस्तान मैच जीत सकता है। बड़ा स्कोर चेज़ करने मे इण्डियन टीम अब तक फिसड्डी रही है।
भारत की लगातार दो हार होने के बाद से भारतीय टीम भी अपने सिलेक्शन को लेकर चिंतित है। जहां पहले मैच में टीम इंडिया को बैटिंग ऑर्डर और बॉलिंग के लिए कोसा गया। वहीं दूसरे मैच में भी बैटिंग ऑर्डर कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। इसी कमजोरी को देखते हुए अफगानिस्तान के हौसले बुलंद हैं। अफगानिस्तान के फास्ट बॉलर हामिद हसन ने साफ तौर पर कहा है कि अगर उनकी टीम अच्छे रन बना लेती है तो उन्हें अपनी बोलिंग और फील्डिंग के दम पर बढ़त मिल सकती है। हालांकि काफी कुछ मैदान पर भी निर्भर करेगा। बावजूद इसके हम जीत के लिए आश्वस्त हैं। बता दें कि टीम इंडिया पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच गंवा चुकी है। वहीं ग्रुप 2 में अफगानिस्तान अभी नंबर दो पायदान पर है। अफगानिस्तान ने कुल 3 मैच खेले हैं जिसमें से दो जीतकर वह अंक तालिका में नंबर दो पर है।
भारत के लिए आसान नहीं सेमीफाइनल में पहुंचना
भारतीय टीम के प्रशंसक अपनी टीम की हार से बेहद निराश है। टी-20 विश्व कप में भारत के आगे के सफर पर नजर डालें तो उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से हराना होगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो इन तीनों टीमों को हराने से ही भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता है आसान नहीं होगा। भारत की राह तब और आसान होगी जब अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड भी एक-एक मैच हार जाए।