नई दिल्ली। कोरोना का ओमीक्रोन वैरिएंट धीरे-धीरे मेट्रो शहरों में हावी हो रहा है। आज दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के चार नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली में अभी तक 6 लोग ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 1 मरीज ठीक होकर घर जा चुका है। ओमिक्रॉन के सारे मामले विदेश से आए लोगों में पाए गए हैं। सभी मामले स्टेबल हैं और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं। जैन ने बताया कि वर्तमान में 35 कोविड संक्रमित मरीज और 3 संदिग्ध मामले एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री यह भी कह चुके हैं कि अगर मामले बढ़ते हैं तो क्रिसमस तथा न्यू ईयर के कार्यक्रमों पर भी पाबंदी लगाई जा सकती है।