बूथ पर वोट देते हुए फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करना एक शख्स को पड़ा महंगा, मामला दर्ज
देहरादून। पांचवीं विधानसभा के लिए 14 फरवरी के दिन उत्तराखंड में मतदान हुआ। मतदान के दिन विभिन्न जिलों से अलग-अलग तरह की खबरें सामने आती रही। कहीं मतदान स्थल सूना पड़ा रहा तो कहीं वोटर्स व सुरक्षा कर्मियों के बीच छुटपुट बहस की खबरें आईं। ऐसा ही एक मामला देहरादून जनपद में सामने आया जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। यहां मतदान केंद्र के बूथ पर वोट देते हुए फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस ने संबंधित के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें 👉 देहरादून में हुआ कुल 62.24 प्रतिशत मतदान, विकासनगर में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग
पुलिस के मुताबिक मोहित दधवाल ने विधानसभा सीट 22 मसूरी क्षेत्रान्तर्गत एक मतदान केंद्र के बूथ में जाकर वोट देते हुए उसका फोटो सोशल मीडिया पोस्ट को वायरल कर पार्टी का प्रचार प्रसार किया गया है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। नरेश चन्द्र दुर्गापाल रिटर्निंग ऑफिसर 22 मसूरी विधानसभा क्षेत्र ने थाना राजपुर पर दी गयी तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही कर धारा 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।