बीजेपी अगर टिकट देगी तो बीजेपी में जाऊंगी: सरिता आर्य
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक पार्टियां टिकटों के बंटवारे में लगीं हैं। ऐसे मे बयान बाजी भी खूब हो रही है। शनिवार को महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी सरिता आर्य को लेकर राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन पहुंचे। इस दौरान सरिता आर्य ने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेताओं के सामने ही कह दिया कि बीजेपी अगर टिकट देगी तो बीजेपी में जाऊंगी।
यह भी पढ़ें 👉 कॉंग्रेस: टिकट बंटवारे के दौरान हरीश रावत व प्रीतम सिंह के बीच हुई बहस, फिलहाल 55 प्रत्याशी तय
दरअसल उनकी नाराजगी भी टिकट को लेकर दिखी। उन्होने कहा कि मैं खुद महिलाओ को टिकट नही दिला पा रही हूं। वह यहीं नही रुकी और कहा कि मैं खुद को नही रोक पा रही तो बाकियों को कैसे रोकू। उन्होंने कहा कि प्रह्लाद जोशी से उनकी कोई बातचीत नही हुयी है। मैंने सिर्फ़ अपनी बातें सबके सामने रखी है। मैं एक सिपाही की तरह अभी तक कांग्रेस के साथ लगी हूँ। अगर यहाँ मुझे इग्नोर किया गया तो में फिर मजबूर हूँ। आखिरकार उन्होँने कह ही डाला कि हम सब स्वतंत्र हैं, अगर महिलाओं को इग्नोर किया जाएगा तो हम निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं।