बीएड, एमएड, बीपीएड व एमपीएड कोर्सेज के लिए एचएनबी केंद्रीय विवि ने जारी किए आवेदन
अभिज्ञान समाचार/देहरादून।
हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने बीएड, एमएड, बीपीएड व एमपीएड कोर्सेज के लिए अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी किये हैं। इच्छुक अभ्यर्थी विभिन्न कोर्सेज के लिए http://hnbgu.ac.in पर 25 सितम्बर 2021 से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2021 है। जबकि विलम्ब शुल्क के साथ 15 अक्टूबर 2021 तक आवेदन किया जा सकता है। विवि के मुताबिक बीएड कोर्स के लिए 24 अक्टूबर (रविवार) को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जबकि एमएड, बीपीएड और एमपीएड के लिए प्रवेश परीक्षा 25 अक्टूबर (सोमवार) को होगी। साथ ही एमपीएड के लिए 23 अक्टूबर को सुबह 7 बजे तथा बीपीएड के लिए 25 अक्टूबर सांय 4 बजे फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा।