बागेश्वर: चुनाव आयोग ने विधायक को भेजा नोटिस
न्यूज़ डेस्क/ अभिज्ञान समाचार। उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही इसके उल्लंघन के मामले भी सामने आने लगे हैं। कई राजनीतिक दल के नेता आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एक दूसरे पर टीका टिप्पणी और शिकायतें करने में जुट गए हैं। ऐसा ही एक मामला है बागेश्वर से सामने आया है। यहां विधायक चंदन राम दास को आयोग ने नोटिस भेजते हुए उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। विधायक दास पर आरोप है कि, उन्होंने अपनी विधानसभा के अणां क्षेत्र में जाकर भीड़ एकत्र करके कोविड नियमावली का उल्लंघन करने के साथ ही सामान आदि वितरित किए।
यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड, आज आए 2915 नए केस, 3 मरीजों की मौत
मामले का अनुसार, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। जिसमे कहा था कि भाजपा के विधायक चंदन राम दास ने चुनाव आचार संहिता लगने के बाद गरुड़ विकास खंड के अणां गांव में सार्वजनिक रूप से भीड़ जुटाई। कोविड नियमावली का उल्लंघन किया। कहा था कि इस दौरान भाजपा से विधायक चंदन दास ने साज-बाज उपकरण भी वितरित किए।