Twitter account hacked: प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। अकाउंट हैक होने के बाद अब सरकार एक्शन में आ गई है। इसे किसने हैक किया? इसकी जांच के लिए सरकार लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो CERT-IN को इस काम में लगाया गया है और हैकिंग किस सोर्स से हुई इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।

रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार इस बात को जानने में जुटी है कि इस हैकिंग के पीछे किसका हाथ था। सरकार ने इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी (सीईआरटी-आईएन) की टीम को जिम्मेदारी दी गई है। हैकिंग की तह तक जाने के लिए टीम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का
इस्तेमाल कर रही है। CERT-IN केंद्र सरकार की एजेंसी है जो मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी के अधीन काम करती है। यह भारत सरकार की हैकिंग और फिशिंग जैसे साइबर खतरों से निपटती है। ये एजेंसी भारतीय इंटरनेट डोमेन की सुरक्षा संबंधी काम भी देखती है।

प्रधानमंत्री का आधिकारिक ट्विटर हैंडल @narendramodi देर रात हैक हो गया था। रात 2:11 बजे इस हैंडल से एक ट्वीट किया गया। इसमें दावा किया गया था कि ‘भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है, और सरकार भी 500 बिटकॉइन खरीदकर लोगों को बांट रही है।’ ठीक दो मिनट बाद ही इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। एक बार फिर रात 2:14 बजे इसी तरह का एक और ट्वीट किया गया।

कुछ ही देर बाद उस ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया। लेकिन तब तक स्क्रीनशॉट वायरल होने का सिलसिला जारी हो गया था। तकरीबन घंटे भर बाद 3 बजकर 18 मिनट पर पीएमओ ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ हुई थी। जिसे अब ठीक कर लिया गया है। साथ ही मामले की जानकारी ट्विटर को दे दी गई है। पीएमओ ने कहा कि इस दौरान जो भी ट्वीट हुए, उन्हें नजरअंदाज किया जाना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…