पौड़ी : स्मृति वन में लगी आग, बाल-बाल बचे आरटीओ और कोषागार सहित कई दफ्तर
पौड़ी। वनाग्नि के कारण लाखों रुपए की वन संपदा जलकर राख हो चुकी हैं। पौड़ी जिले के श्रीनगर और कीर्तिनगर में लगातार वनाग्नि के मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को पौड़ी जिला मुख्यालय से सटे स्मृति वन में आग लग गई। जंगलों में लगी ये आग रिहायशी इलाके तक पहुंच गई थी, जिससे कॉलोनियों में अफरा-तफरी तक मच गई। वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और लोगों को खतरे से बचाया।
मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी में आरटीओ कार्यालय के पीछे स्मृति वन में सुबह 3 से 4 बजे के बीच आग लग गई थी। कुछ ही देर में ये आग विकराल हो गई थी। वनाग्नि धीरे-धीरे रिहायशी इलाके की तरफ फैलने लगी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और वनाग्नि पर काबू पाया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रणधीर सिंह ने बताया कि स्मृति वन में आग की सूचना मिलते ही आनन फानन में फायर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वनाग्नि से आरटीओ, कोषागार, खंड कार्यालय, पीआरडी गेस्ट हाउस और आसपास की आवासीय कॉलोनियां भी चपेट में आ सकती थी।