पुलिस की तत्परता से रुकी नाबालिक मासूम की शादी, जानिए कहां का है मामला
अभिज्ञान समाचार / पिथौरागढ़।
पिथौरागढ़ में थाना बेरीनाग पुलिस की तत्परता के कारण एक नाबालिग की शादी रोकी गई। आज बाल विकास अधिकारी बैजनाथ द्वारा थाना बेरीनाग में सूचना दी गई कि बेरीनाग में एक नाबालिग लड़की की शादी की जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाकर नाबालिक की शादी को रोका। दरअसल मामला बेरीनाग का है जहां ग्राम दिगतौली निवासी एक व्यक्ति की शादी बगिचा बेरीनाग निवासी एक नाबालिग लड़की से की जा रही थी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशों के मुताबिक थाना अध्यक्ष बेरीनाग हेम तिवारी हाईवे पेट्रोल यूनिट प्रभारी रविंद्र पांति अन्य पुलिस वालों के साथ लड़के के घर जाकर दोनों परिवारों की काउंसलिंग की गई। उन्होंने दोनों परिवारों को बाल विभाग से संबंधित कानूनी जानकारी दी। कानून की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नाबालिग की शादी कराना अपराध है दोनों परिवारों ने अपनी गलती को स्वीकार किया और उन्होंने बताया कि उन्हें इस कानून के बारे में जानकारी नहीं थी। उनसे इस संबंध में पत्र लिखवाया गया।