पहल: बुजुर्ग, दिव्यांग और कोरोना पीड़ित घर से दे सकेंगे वोट, तैयारी में जुटा चुनाव आयोग
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य चुनाव आयोग 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने की सुविधा प्रदान करेगा। यह सुविधा दिव्यांगों और कोरोना संक्रमित मरीजों अथवा संभावित मरीजों के लिए उपलब्ध होगी। चुनाव आयोग इसके लिए तैयारियों में जुट गया है।
देश में अभी भी कोरोना वायरस का खतरा बरकरार है। उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव आयोग ने तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए राज्यों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों और 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आगामी विधानसभा चुनाव में वोट देने के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके तहत जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार कर उन्हें फॉर्म डी भेजा जाएगा जिसे भरकर वह बूथ लेवल ऑफिसर के जरिए डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर को भेजा जाएगा। इसके बाद ऐसे व्यक्तियों के लिए पोस्टल बैलट की सुविधा दी जाएगी ताकि वह अपना मत डाल सकें। राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की माने तो इसके लिए तैयारियां जोरों पर है। 80 साल से ऊपर के व्यक्तियों, दिव्यांगों और कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की एक सूची तैयार की जा रही है। जिसके बाद उनके लिए व्यवस्थाएं की जाएंगी। इन वोटर्स के लिए बूथ पर आकर मतदान करने का भी विकल्प होगा, जिसकी उन्हें फॉर्म डी में जानकारी भरकर देनी होगी।