निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार, रैली व रोड शो पर 22 जनवरी तक बढ़ाया प्रतिबंध

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। कोरोना के खतरे को नेता समझे ना समझे लेकिन चुनाव आयोग स्थिति को भांप गया है। इसके चलते चुनाव आयोग ने उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए चुनाव प्रचार पर रोक की तिथि बढाकर 22 जनवरी कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉 जारी है कोरोना कहर.. चार हज़ार के करीब पहुंचा कोरोना मरीजों का आँकड़ा, दून का हाल-बेहाल

शनिवार को चुनाव आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मामले को लेकर वर्चुअल बैठक की। बैठक में आयोग ने 22 जनवरी तक पदयात्रा, रैलियों, रोड शो व साइकिल रैली पर प्रतिबंध को बढ़ा दिया है। बावजूज इसके राजनीतिक दलों को इंडोर प्रचार के लिए अधिकतम 300 या बैठने की क्षमता का 50 फीसदी प्रचार की अनुमति दी गई है। साथ ही आयोग ने चुनाव आचार संहिता और कोविड-19 नियमो के सख्ती से पालन करने के लिए निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.