नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो घबराएं नहीं, इन डॉक्युमेंट्स को दिखाकर डालें अपना अमूल्य वोट
देहरादून। सोमवार यानि 14 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान होना है। ऐसे में सभी मतदाता अपने मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड) को मतदान के समय जाते हुए साथ लेते हुए जाएंगे। अब सवाल उठता है की यदि आपके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो आप वोट कैसे दे पाएंगे। बता दें कि आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। निर्वाचन आयोग ने इसके विकल्प सुझाए हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक वोटर आईडी कार्ड नहीं होने पर आप नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स में से किसी को भी मतदान के समय दिखाकर अपना अमूल्य वोट डाल सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कौन से हैं वो डॉक्युमेंट्स…
- मनरेगा जाब कार्ड
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक व डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक
- श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड
- भारतीय पासपोर्ट
- फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज
- केंद्र व राज्य सरकार के कार्यालयों के साथ ही कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए सेवा पहचान पत्र
- सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र तथा
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजन को जारी यूडीआइडी कार्ड