देर रात दून पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, आज आपदाग्रस्त क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।
उत्तराखंड में आई भयंकर आपदा से हुई तबाही का जायजा लेने बुधवार देर रात गृहमंत्री अमित शाह गुजरात से देहरादून पहुंचे। वह गुरुवार को गढ़वाल और कुमाऊँ के दौरे पर रहेंगे। माना जा रहा है की प्रदेश मे आई आपदा की भी वह समीक्षा करेंगे। साथ ही सभी आला अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्य मे आ रही समस्याओं तथा प्रभावितों को दी जाने वाली राहत राशि को लेकर भी वह चर्चा करेंगे। उनके भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धन सिंह भी मौजूद रहेंगे।
गृहमंत्री का कार्यक्रम
बुधवार रात को देहरादून पहुंचेंगे
गुरुवार सुबह पौने दस बजे वह जीटीसी हेलीपैड से आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण के लिए रवाना होंगे।
वापस साढ़े ग्यारह बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट के राज्य अतिथि गृह पहुंचेंगे।
एक घंटे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
दोपहर में वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।