दून में मेडिकल स्टोर्स पर छापा, 3 पर ताला, 2 सीज
अभिज्ञान समाचार/देहरादून।
देहरादून में औषधि नियंत्रण विभाग और फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विजिलेंस की संयुक्त टीम ने मेहुवाला क्षेत्र में दवा की दुकानों पर छापा मारा। यहां लगभग 5 दुकानों पर टीम के द्वारा कार्यवाही की गई है। विभाग के द्वारा दो दुकानों को 7 दिन के लिए बंद किया गया है,जबकि एक दुकान को 10 दिन के लिए बंद किया गया है। उसके साथ ही दो दुकानों को सील कर दिया है।
जब शुक्रवार की शाम औषधि नियंत्रण विभाग और फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विजिलेंस की संयुक्त टीम देहरादून के मेहूवाला क्षेत्र में दवा की दुकानों पर छापा मारा, तो उन्हें दुकानों में कई अनियमितताएं मिली। जैसे दुकानों में फार्मासिस्ट का ना होना, साइकॉट्रॉपिक दवाओं के क्रय विक्रय का रिकॉर्ड ना होना, एक्सपायरी डेट में दवाई मिलना, दवा का सही से रखरखाव ना होना और फार्मासिस्ट का न मिलना।
औषधि नियंत्रण विभाग के द्वारा मेहूवाला में स्थित श्री गुरु कृपा मेडिकल स्टोर और अंसार मेडिकल स्टोर को 10 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जबकि मेहूवाला स्थित अमन मेडिकोज के पास क्रय विक्रय का रिकॉर्ड न मिलने के कारण लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति भी की गई है। वही टीम को यह भी खबर मिली थी कि मेहुवाला,ऋषि विहार में कृष्णा मेडिकल स्टोर है जहां नशे की दवाएं बिक रही है। टीम ने जब छापा मारने की कोशिश की तो उससे पहले ही दुकान बंद करके संचालक वहां से भाग गया। जिससे विभाग को मिली सूचना लगभग सच साबित हो गई और विभाग के द्वारा दुकान को सील कर दिया गया। इसके साथ ही ऋषि विहार में स्थित कार्की मेडिकल स्टोर को भी सील कर दिया गया है।