दून में खुली जागर ढोल सागर इंटरनेशनल अकादमी, सीएम ने दी 10 लाख की आर्थिक सहायता
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।
उत्तराखंड के वाद्य यंत्रों को सीखने में रुचि रखने वाले राज्य के लोगों व युवाओं को अब जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के जागर ढोल सागर इंटरनेशनल अकादमी प्रशिक्षण देगी। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अकादमी का शुभारंभ किया। सीएम ने अकादमी को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की।
नालापानी चौक स्थित ढोल सागर इंटरनेशनल अकादमी का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक संस्कृति हमारी पहचान है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारी जड़ें कहां है। अपनी संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए हम सबको अपने स्तर से प्रयास करने होंगे। इस क्षेत्र में पद्मश्री प्रीतम भरतवाण का यह प्रयास सराहनीय है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी से पूरी ताकत के साथ लड़ रहा है। उत्तराखंड राज्य पूर्ण रूप से पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज़ लगाने वाला राज्य बन गया है। उन्होंने पहली खुराक लेने वाले सभी लोगों से जल्द दूसरी डोज़ लेने की भी अपील की। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण को बधाई दी तथा उनके प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, डॉक्टर केपी जोशी, कैंट बोर्ड के निवर्तमान उपाध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, शेरदास विद्वान, संजय कुमोला, गजेंद्र नौटियाल, प्रेम सिंह पयाल उपस्थित थे।