दिल्ली – यमुना एक्सप्रेस पर दर्दनाक हादसा, तीन पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की मौत
यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा जनपद में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में मध्य प्रदेश के तीन पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आगरा से नोएडा की तरफ जा रही एक बोलेरो यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 80 (सुरीर) पर पुलिया से टकराकर अनियंत्रित हो गई और दो टुकड़ों में बंट गई। सड़क हादसे के बाद एक लेन बंद हो गई।
यह भी पढ़ें-दिल्ली की सड़कों पर ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार जल्द दौड़ेगी, केंद्र परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का दावा
हादसे में इसमें सवार मुख्य आरक्षी भवानी प्रसाद, महिला आरक्षी हीरा देवी, चालक जगदीश, पुलिस मित्र रवि कुमार की मौत हो गई, जबकि आरक्षी कमलेंद्र यादव, मुख्य आरक्षी रतिराम, धर्मेंद्र कुमार और प्रीति घायल हो गए। घायलों ने बताया कि मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के थाना भूडेरा से पुलिस की यह टीम एक अपहृत युवती को बरामद करने के किए हरियाणा के बहादुरगढ़ दबिश देने जा रही थी|सूचना मिलने पर पहुंची सुरीर थाना पुलिस ने शव कब्जे में लिए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया था।