दर्दनाक हादसा: खाई में गिरि यूटिलिटी, 13 की मौत दो घायल
- गांव से महज 300 मीटर दूर खड़ी थी मौत, लील गई तेरह जिंदगियां
- ग्रामीणों ने खाई में उतर कर खुद किया रेस्क्यू
- हादसे में घायल एक बच्चा और व्यक्ति को अस्पताल किया रेफर
अभिज्ञान समाचार/ विकासनगर।
जनपद देहरादून से वाहन दुर्घटना की खबर है। चकराता तहसील के भरम खत बायला गांव से विकास नगर जा रहा वाहन गांव से तकरीबन 300 मीटर आगे ही गया था कि अचानक अनियंत्रित हो गया और 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में 13 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि एक बच्चा और एक अन्य व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर शवों को खाई से निकाला। ग्रामीणों ने बायला निवासी घायल बच्चे और पिन्गुआ निवासी एक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया है। एसडीएम चकराता सौरभ असवाल ने बताया कि मौके पर प्रशासन की टीम राहत बचाव के लिए भेजी गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
यह भी पढें- सेवानिवृत्त हुए मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रघुवीर कैन्तुरा
मृतकों के नाम
मृतकों में मातबर सिंह 40 वर्ष पुत्र भगत सिंह, पत्नी रेखा देवी 32 वर्ष और उनकी डेढ़ वर्ष की पुत्री तन्वी, रतन सिंह 45 वर्ष पुत्र रतिराम, जयपाल सिंह चौहान 40 वर्ष पुत्र भाऊ सिंह, साधराम 55 वर्ष पुत्र गुलाब सिंह, दान सिंह 50 वर्ष पुत्र रतू, ईशा 18 वर्ष पुत्री गजेंद्र, काजल 17 वर्ष पुत्री जगत वर्मा सभी निवासी बायला चकराता के रहने वाले हैं। जीतू 35 वर्ष निवासी कानू मलेथा और हरिराम शर्मा 48 वर्ष सिरमौर हिमाचल समेत 13 लोग शामिल हैं।