टिहरी : प्राइमरी शिक्षकों का प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पदों पर पदोन्नति
अभिज्ञान समाचार/टिहरी।
जिले के प्राथमिक विद्यालयों मे तैनात शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति दी गई है। इन्हें उत्तराखंड राजकीय प्रारम्भिक शिक्षा (अध्यापक सेवा नियमावली, 2012 संशोधित) में निहित प्रावधानों के अंतर्गत पदोन्नति मिली है। जनपद के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक वेतनमान 33400-112400 लेवल 6 को जनपदीय पदोन्नति समिति की संस्तुति के आधार पर जनपद के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक (level 7) पद पर अस्थायी रूप से पदोन्नत किया है। टिहरी के जिला शिक्षा अधिकारी (प्राइमरी) सुदर्शन सिंह बिष्ट की ओर से जारी पत्र में सभी पदोन्नत शिक्षकों को 15 दिनों के भीतर सम्बंधित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के आदेश जारी किए हैं।
साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रारंभिक अध्यापक तथा उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों लेवल 7 को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक लेवल 8 के पदों पर पदोन्नत किया गया है। देखें सूची: