जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नया टर्मिनल जनता के लिए खुला, विमानन मंत्री सिंधिया और सीएम ने किया उद्घाटन
अभिज्ञान समाचार/ऋषिकेश। जौलीग्रांट एयरपोर्ट अब अपने नए स्वरूप में दिखाई देगा। शुक्रवार को इसका उद्घाटन केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डा वीके सिंह, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने संयुक्त रूप से किया। उत्तराखंड में बढ़ते पर्यटन और यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते एयरपोर्ट की पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग छोटी पड़ने लगी थी।
विमानन मंत्री सिंधिया ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन और तीर्थाटन की अपार संभावनाएं हैं। यह देवभूमि जिसमें चार धाम, हरिद्वार, ऋषिकेश और तमाम पर्यटक स्थल हैं, हर किसी को आकर्षित करने की क्षमता रखती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड को पर्यटन, तीर्थाटन और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से विकसित कर विश्वव्यापी बनाने की योजना को लेकर आगे बढ़ रही है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा की नागर विमानन और पर्यटन दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं। यह दोनों आपसी सहयोग से आगे बढ़ते हैं। उत्तराखंड में नागर विमानन के विस्तार के साथ पर्यटन भी तेजी से बढ़ा है। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देशवासियों को चार धाम यात्रा के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार पर्यटन एवं तीर्थाटन को सुलभ बनाने के लिए प्रयासरत है। इस मौके पर पूर्व पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक वर्चुअली शामिल हुए। आपको बात दें कि नए टर्मिनल के तैयार हो जाने से एयरपोर्ट पर प्रति घंटा यात्री आवागमन की क्षमता सात गुना बढ़ गई है।