जिनपिंग बनाम बाइडेन: ताइवान पर चीन ने अमेरिका को चेताया, आग से खेलोगे तो जल जाओगे
अभिज्ञान समाचार/देश-विदेश। चीन अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए अब हर हद पार करने पर तुला है। चीन ने अमेरिका को धमकी भरे लहजे में कहा है कि वह आग से खेलने की जुर्रत कर रहा है, जो कि सुपर पावर कहलाने वाले अमेरिका के लिए अच्छा नहीं होगा। दरअसल अमेरिका ताईवान की स्वतंत्रता को लेकर हमेशा से ही चीन को कटघरे में खड़ा करता रहा है। यहाँ तक कि अमेरिका ने ताइवान को खुले आम समर्थन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी को चीन के मंसूबों के खिलाफ एक मंच पर लाने का काम किया।
यह भी पढ़ें – इगास लोक पर्व के उत्साह को देखते हुए बोले; सांसद बलूनी अगले साल से तीन दिन मनाई जाएगी इगास
लंबे समय बाद हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने कई बिंदुओं पर बात की। सरकारी मीडिया एजेंसी शिन्हुआ ने शी जिनपिंग के हवाले से कहा है कि ताइवान के अधिकारियों ने बार-बार आजादी के लिए अमेरिका से मदद की गुहार लगाई है। चीनी राष्ट्रपति ने कहा है कि अमेरिका में कुछ लोग चीन को नियंत्रित करने के लिए ताइवान का इस्तेमाल करने का इरादा रखते हैं। यह चलन बहुत खतरनाक है और यह आग से खेलने जैसा है। वहीं बाईडेन ने साफ किया है कि क्षेत्रीय स्थिरता और शांति के लिए चीन को पड़ोसियों से मैत्रीपूर्ण संबंध रखने चाहिए। बावजूद इसके चीन ताइवान पर किसी तीसरे देश की राय को तवज्जो नहीं दे रहा है। साथ ही लगातार ताइवान को हड़पने की शाजिश में लगा है।