जारी है कोरोना कहर.. चार हज़ार के करीब पहुंचा कोरोना मरीजों का आँकड़ा, दून का हाल-बेहाल
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। पिछले दो दिनों से लगातार नए मामलों में बढ़ोतरी जारी थी कि आज शनिवार को 3848 कोरोना पॉजिटिव मामले आने से एक बार फिर हडकंप मच गया है। आज कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत हो गई। देहरादून 1362 नए कोरोना मामलों के साथ पहले नम्बर पर है। जबकि नैनीताल, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान के सबसे ज्यादा संक्रमित जनपद हैं।
यह भी पढ़ें 👉 आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत सहित अन्यों पर मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड में रोज दर रोज कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ गई हैं। राज्य में कोरोना की टेस्टिंग हालांकि बढ़ाई गई है जिसके बाद से ही मामले बढकर आने लगे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो टेस्टिंग बढ़ने पर यह आँकड़ा और बढ़ सकता है। शनिवार की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले अब 14892 पर पहुंच गए हैं। जबकि कोरोना का कुल आंकड़ा 367272 पहुंच गया है। राज्य में अब तक 7440 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
आज आए कोरोना के मामले
- अल्मोड़ा में 128
- बागेश्वर में 75
- चमोली में 63
- चम्पावत 67
- देहरादून 1362
- हरिद्वार 641
- नैनीताल 719
- पौड़ी 168
- पिथौरागढ़ 50
- रुद्रप्रयाग 26
- टिहरी 109
- ऊधमसिंह नगर 412
- उत्तरकाशी में 28