जम्मू के पुंछ में आतंकियों से लड़ते हुए सूबेदार अजय रौतेला शहीद, घर में छाया मातम
अभिज्ञान समाचार/ टिहरी।
शुक्रवार को ही उत्तराखंड के 2 जवानों टिहरी के राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और चमोली के राइफलमैन योगम्बर सिंह के शहीद होने की खबरों ने उत्तराखंडवासियों को झकझोर दिया था। वहीं शनिवार को खबर आई कि जम्मू कश्मीर के पुंछ में चल रही मुठभेड़ में टिहरी जनपद के रामपुर खाड़ी गांव के रहने वाले सूबेदार अजय रौतेला शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ लगातार जारी है जिसके चलते सूबेदार अजय रौतेला का पार्थिव शरीर निकाला नहीं जा सका। सेना के जवान इस मुहिम में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि अजय के परिवार में तीन बेटे और उनकी पत्नी है। सूबेदार अजय रौतेला का परिवार देहरादून के क्लेमेंटाउन में रहता है। शुक्रवार को ही परिवार के सभी लोग देहरादून से गांव आए हैं। परिजनों की मानें तो सेना की ओर से अभी इसकी आधिकारिक जानकारी उन्हें प्राप्त नहीं हुई है।