चुनाव ड्यूटी से दून आ रहे कर्मियों की कार 200 मीटर गहरी खाई में समाई, एक व्यक्ति की मौत
पौड़ी। मतदान ड्यूटी करके घर लौट रहे कर्मचारियों की कार मंगलवार सुबह पौड़ी-देवप्रयाग मार्ग पर भटकोट के समीप अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार देहरादून के कुछ कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी नैनीडांडा ब्लॉक के अलग-अलग क्षेत्रों में लगी थी। वह चुनाव से सम्बंधित सामान जमा करवाने पौड़ी आए हुए थे। सामान जमा करवाने के बाद मंगलवार को चारों कर्मचारी कार से देहरादून अपने घरों को लौट रहे थे। जैसे ही कर पौड़ी-देवप्रयाग हाईवे पर भटकोट के पास पहुंची कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 250 मीटर ग़हरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार देहरादून के भानियावाला निवासी रणवीर सिंह नेगी (50) की मौके पर ही मौत हो गई । हादसे में ऋषिकेश के सुमन विहार निवासी जय सिंह(54), देहरादून हाथी बड़कला निवासी सुरेंद्र सिंह रावत (54) और विकासनगर निवासी नरेंद्र गुसाई (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुँची बचाव दल ने उन्हें खाई से निकालकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।