गुजरात के तीन पर्यटक लक्ष्मण झूला के पास गंगा में बहे, बचाव अभियान जारी
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।
उत्तराखंड घूमने आए गुजरात के राजकोट जनपद के रहने वाले 6 पर्यटकों के दल के तीन लोग गंगा नदी की तेज धारा में बह गए। तीनों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। एसडीआरएफ का बचाव दल तीनों पर्यटकों को ढूंढ रहा है लेकिन उन्हें अब तक सफलता नहीं मिली है।
बता दें कि गुजरात का छह सदस्य पर्यटक दल नीलकंठ मंदिर के दर्शन को उत्तराखंड आए थे। दर्शन करने के बाद दल के सदस्य लक्ष्मण झूला थाने के अंतर्गत फूल चट्टी घाट की ओर घूमने निकले। गंगा स्नान करते समय दल की सदस्य सोनल (18 वर्ष) का पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव के साथ बहने लगी। उसे बचाने के लिए उसके पिता अनिल (42 वर्ष) और नानी तरुबेन (52 वर्ष) भी गंगा में बह गए। तीनों को बहता देख परिवार के अन्य सदस्यों में चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही लक्ष्मण झूला पुलिस व एसडीआरएफ बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। देर रात हुई दुर्घटना से बचाव दल को परेशानियां हुई और काफी देर के बाद बचाओ अभियान दल के सदस्य खाली हाथ लौट आए। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की प्रवक्ता निरीक्षक ललिता दास नेगी ने बताया कि पर्यटकों की तलाश के प्रयास जारी हैं। खबर लिखे जाने तक पर्यटको का कोई सुराग नही लग पाया था।