खुशखबरी: राशन विक्रेताओं का लाभांश ₹50 प्रति कुंतल व निगम कर्मियों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत करने की घोषणा

  • रोजगार मेले व मंडल स्तरीय प्रदर्शनी के उद्घाटन को हल्द्वानी पहुंचे सीएम
  • हल्द्वानी में आईटी अकादमी प्रारंभ करने व बलूटी गांव सड़क मार्ग का नाम स्व. नारायण दत्त तिवारी के नाम पर रखने की घोषणा

अभिज्ञान समाचार/ हल्द्वानी।

बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे। यहां उन्होंने रोजगार मेले व मंडल स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इससे पूर्व उन्होंने नैनीताल रोड स्थित शहीद सैनिक स्मारक पहुंच कर शहीद सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राशन विक्रेताओं का लाभांश ₹50 प्रति कुंतल करने की घोषणा की। साथ ही निगम कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अनुमोदन के उपरांत 17 से 28 प्रतिशत करने का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में आईटी अकादमी प्रारंभ करने, मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में दर्शक दीर्घा टिन शेड बनाने और बलूटी गांव सड़क मार्ग स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी के नाम पर रखने की घोषणा भी की।

यह भी पढ़ें 👇👇👇👇

बड़ी खबर: विभागीय मंत्री नाराज, राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर गठित प्रकोष्ठ रद्द करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने मिनी स्टेडियम हल्द्वानी पहुंच कर प्रदेश सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होने खाद्य योजना के अन्तर्गत आवंटित होने वाले खाद्यान पर प्रदेश के राशन विक्रेताओं का लाभांश 18 रूपये से बढ़ाकर 50 रुपये प्रति कुन्तल करने की घोषणा की। इसी तरह राज्य कर्मचारियों की भांति निगम कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी उनके बोर्ड के अनुमोदन के उपरान्त 17 से 28 प्रतिशत करने, मिशन ब्लैकटाप के अन्तर्गत प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए मिशन मोड मे कार्य करेगी इसी को ध्यान में रखते हुए इस मिशन की घोषणा की।

सीएम ने शहीद राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय धर्मानंद भट्ट, प्रताप सिंह, रामपाल सिंह, परमजीत सिंह, गोपी चंद्र, भगवान सिंह, सलीम कुरेशी व स्वर्गीय प्रताप सिंह के परिजनों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आपदा एवं राहत बचाव के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कांगो ब्रिगेड के ब्रिगेडियर बृजेश कुमार अवस्थी, 14 डोगरा रेजीमेंट के कर्नल आशीष जस्वाल, कमांडेंट एनडीआरएफ सुदेश कुमार दलाल, एसडीआरएफ टीम लीडर गजेंद्र सिंह परवाल के साथ ही पर्वतारोही शीतल राज व साइकिलिस्ट शिवांश शाह को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। सीएम ने आठ विकास खंडों के स्वयं सहायता समूह एवं 40 क्लस्टर को चेक भी बांटे। सीएम ने महिला मंगल दलों का भी सम्मान किया। इस दौरान वात्सल्य योजना के तहत कृष्णा आर्य, हर्षिता आर्य, रजत जोशी, लाभांशी व बिंद्रा सिंह को चेक वितरित किए गए। वहीं अंतर राज्य विवाह के 6 लाभार्थी भी पुरस्कृत हुए।

यह भी पढ़ें 👇👇👇👇

गंगोत्री विधानसभा सीट: अटकलों पर लगा विराम, कहीं नहीं जा रहे विजयपाल सजवाण

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के युवाओं के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र से सड़क डामरीकरण हेतु 60 करोड़ की धनराशि प्रदेश को जारी की गई है, जो राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने में इस्तेमाल होगी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में विधायक नवीन दुमका, दीवान सिंह बिष्ट, राम सिंह खेड़ा, अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, अध्यक्ष को ऑपरेटिव बैंक दानी सिंह रावत, अध्यक्ष को ऑपरेटिव बैंक राजेंद्र सिंह नेगी, योगेंद्र सिंह रावत व अध्यक्ष मंडी समिति राकेश नैनवाल, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, आशा देवी, रेखा रानी, डॉ हरीश बिष्ट, पीआरओ मुख्यमंत्री दिनेश आर्य व प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.