खबरदार! उत्तराखंड में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, आज मिले 630 संक्रमित, 268 कोरोना मामलों के साथ दून अब भी अव्वल
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना रोज दररोज पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहा है। इस बार फिर कोरोना का रिकॉर्ड टूटा। आज प्रदेश में 630 नए कोविड-19 से संक्रमित मरीज मिले हैं। उत्तराखंड में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 1425 हो गई है। कोविड-19 के केस बढ़ने के साथ ही आज कोविड संक्रमित तीन लोगों की मौत भी हुई है।
यह भी पढ़ें 👉 पीएम सुरक्षा चूक मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार, शुक्रवार को होगी सुनवाई
गुरुवार को उत्तराखंड में सबसे ज्यादा 268 केस देहरादून में मिले हैं, तो वही दूसरे नंबर पर हरिद्वार में 119 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं इसके अलावा नैनीताल में 85, पौड़ी में 72 और उधम सिंह नगर में 35 मामले देखने को मिले हैं। पहाड़ी जनपदों की बात करें तो अल्मोड़ा में 18, उत्तरकाशी में 21, चंपावत में 8, चमोली में पांच और टिहरी और पिथौरागढ़ में 44 कोविड-19 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।