कोरोना हुआ विस्फोटक: आज आए ताबड़तोड़ 2127 नए केस, राजधानी 900 पार
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना फिर से विस्फोटक हो गया। अब तक का सबसे बड़ा उछाल लेते हुए प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 2127 नए मामले सामने आए। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना के मामलों की रफ्तार लगभग दोगुनी हो चुकी है। जबकि पिछले 24 घंटों में एक मरीज की जान गई है। इनमे देहरादून के गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज में इस मरीज की मौत हुई। अब तक उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3,54,304 जा पहुंचा है। उत्तराखंड मे 3,33,365 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं 416 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। लगातार बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 6603 तक जा पहुंचा है।
जिलों में कोरोना के मामले 👇👇
देहरादून में 991, हरिद्वार में 259, पौड़ी में 48, उतरकाशी में 13, टिहरी में 35, बागेश्वर में 04, नैनीताल में 451, अलमोड़ा में 43, पिथौरागढ़ में 30, उधमसिंह नगर में 189, रुद्रप्रयाग में 13, चंपावत में 26 व चमोली में 25 कोरोना के मामले सामने आए।