नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई जरूरी सवाल और उनके उत्तर देते हुए नागरिकों के बीच जागरूकता बढ़ाई है। इनमें बताया है कि टीका लगाने वाले लोग ज्यादा सुरक्षित हैं। जानिए यह अक्सर पूछे जा सकने वाले सवाल और उन पर सरकार के जवाब –
यह भी पढ़ें- 👉 कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई जरूरी बात
1. क्या टीके ऑमिक्रॉन पर प्रभावी होंगे?
ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है टीके काम नहीं करेंगे। हालांकि वायरस के स्पाइक जीन में हुए कुछ म्यूटेशन की वजह से टीके का प्रभाव कम रहने की बात सामने आई है। फिर भी जो लोग टीका ले चुके हैं, वे ज्यादा सुरक्षित हैं। किसी नागरिक ने अगर टीका नहीं लगाया, या डोज बाकी है, तो इसे जरूर लें।
2. क्या तीसरी लहर आने वाली है?
ओमिक्रॉन दक्षिण अफ्रीका से उपजा लेकिन कई देशों में फैल रहा है। जैसे लक्षण हैं, कई अन्य देशों में भी फैल सकता है। अब भी इसके संक्रमितों की संख्या और स्तर साफ नहीं है। दूसरी ओर भारत में चूंकि डेल्टा वेरिएंट काफी फैला था और टीकाकरण भी तेजी से हुआ, इसलिए अनुमान है कि बीमारी कमजोर बनी रह सकती है। मंत्रालय ने इस अनुमान में भी ‘लेकिन’ जोड़ते हुए कहा है कि अभी और वैज्ञानिक साक्ष्य सामने आ ही रहे हैं ।
3. मौजूदा जांच ओमिक्रॉन को पकड़ सकेगी? कोरोना के लिए आरटी-पीसीआर सबसे पुख्ता जांच प्रणाली है। यह वायरस के स्पाइक (एस), एन्वलप्ड (ई) और न्यूलियोकैप्सिड जैसे जीन को पकड़कर संक्रमण की पुष्टि करता है। हालांकि ओमिक्रॉन के एस जीन में काफी बदलाव आए हैं। इससे कुछ मामलों में संक्रमण की पहचान मुश्किल हो सकती है। हालांकि ओमिक्रॉन की पुष्टि के लिए जीन सीक्वेंसिंग हो रही है।
4. बचाव के लिए क्या करें?
मास्क पहनें, टीका या डोज बाकी है तो उसे जरूर लें, सामाजिक दूरी रखें और कमरों या कार्यालयों को हवादार बनाए रखें। सरकार हालात पर नजर रखे हुए है, लगातार