कोरोना की रोकथाम के लिए मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देख प्रशासन सख्त हो गया है। गुरुवार को उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने सभी जिलों के डीएम को कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें 👉 खबरदार! उत्तराखंड में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, आज मिले 630 संक्रमित, 268 कोरोना मामलों के साथ दून अब भी अव्वल
मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना टेस्टों की संख्या बढ़ाने के साथ ही जल्द से जल्द प्रदेश में 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया जाए। अगले सप्ताह तक 15-17 उम्र के सभी किशोर और किशोरियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डीका लग जाना चाहिए। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे है। सबसे बड़ी चिंता बात ये है कि ओमीक्रोन के अधिकाश मामले बिना लक्षण वाले है।ओमीक्रोन के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने केंद्र शासित प्रदेशों समेत नौ राज्यों को कोविड जांच बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है, जिसमें उत्तराखंड का नाम भी शामिल है। जिसपर एक्शन लेते हुए मुख्य सचिव ने डीएम को कोरोना वैक्सिनेशन और टेस्टिंग तेजी से बढ़ाने के आदेश दिए हैं।