कोरियर कंपनी की आड़ में नशे का कारोबार करती उत्तरकाशी की दो सगी बहनें गिरफ्तार

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। देहरादून पुलिस ने दो सगी बहनों को नशे का कारोबार करते गिरफ्तार किया है। ये दोनों बहने कोरियर की आड़ में नशे का कारोबार कर रही थीं। इनके कब्जे से अवैध चरस और नशीली गोलियां भी बरामद हुई है। कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने नशा तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान इन्हें दबोचा। इनके पास से तस्करी में प्रयुक्त वाहन सं0-UK07BU-1897 (स्कूटी) को भी बरामद किया गया। दोनों बहनें मूलत उत्तरकाशी जिले की रहने वाली हैं। बीते दो वर्ष से दून में किराये का कमरा लेकर रह रही हैं।

ये भी पढ़ें- लोअर पीसीएस परीक्षा की तिथि घोषित, 26 नवम्बर से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

मामले के अनुसार, पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG)/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून जन्मेजय खंडूरी द्वारा पुलिस को जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/ निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर ASP हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण में कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड और तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया।

ये भी पढ़ें- तृतीय जनपदस्तरीय संस्कृत छात्र क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुए बीती रात्रि में दो महिला तस्कर बहनों स्वाति राणा और प्रीति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई- ब्लॉक, लेन नं. 6, थाना नेहरु कालोनी, देहरादून को वाहन चैकिंग के दौरान मुस्कान चौक निकट आईएसबीटी के सामने गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 150 ग्राम चरस, 320 नशीली गोलियाँ और तस्करी में प्रयुक्त वाहन सं0-UK07 BU-1897 (स्कूटी) को बरामद किया।

ये भी पढ़ें- कोरोना: बुधवार को उत्तराखंड में आए 25 नए मामले, अकेले दून में मिले 19 मामले

महिला अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0- 616/2021 धारा 8/20/60 NDPS ACT, व मु0अ0सं0- 617/2021 धारा 8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। दोनो महिलाओं ने पूछताछ करने पर बताया कि, वे दोनों सगी बहिने है, उनकी रिस्पना के पास कोरियर की दुकान है, जिसकी आड़ में वे दोनों चरस व नशे की दवाई ग्राहक को देती हैं। पुलिस द्वारा अन्य जानकारी की जा रही है। दोनो महिला अभियुक्तो को आज न्यायलय मे पेश किया गया।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

पुलिस द्वारा अंजाम दी गई कार्रवाई में उ0नि0 विनयता चौहान कोतवाली पटेलनगर देहरादून, कानि0  संजय कुमार कोतवाली पटेलनगर व
कानि0 सूर्यप्रकाश कोतवाली पटेलनगर मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…