केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, सिर्फ 2 दिन में ही 41724 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन।
अभिज्ञान समाचार / रुद्रप्रयाग।
चार धाम यात्रा के शुरू होते ही बाबा केदार की नगरी केदारपुरी ओम नमः शिवाय और बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हो गई। अभी केदारनाथ धाम के कपाट खुले हुए सिर्फ 2 दिन ही हुए हैं, लेकिन दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लाइनें लगने लगी है। पिछले 2 दिनों में 41,724 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। श्रद्धालुओं की संख्या की बढ़ती रफ्तार को देख ऐसा लगता है कि इस साल चार धाम यात्रा नए रिकॉर्ड बनाएगी। पिछले 2 सालों से कोरोना के चलते कपाट खुलने के मौके पर चला आ रहा सन्नाटा शुक्रवार को भक्तों के जयकारों से टूट गया। शुक्रवार को शाम 4:00 बजे तक केदारनाथ धाम में 23,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। यह आंकड़ा पहले दिन भक्तों की संख्या का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले साल 2019 में कपाट खुलने के पहले दिन 9,000 भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए थे। कपाट खुलने के बाद बाबा केदार के दर्शनों के लिए भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।