काठगोदाम से ट्रेनों और पिथौरागढ़ हेली सेवा का संचालन शुरू
अभिज्ञान समाचार/ हल्द्वानी।
भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए काठगोदाम रेलवे ट्रैक की मरमत्त कर ली गई है। मिट्टी के कटान के बाद ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। गुरुवार को काठगोदाम से 14 ट्रेनों का संचालन सुचारू कर दिया गया। वहीं, काठगोदाम-जैसलमेर अप और डाउन ट्रेन को लालकुआं से संचालित किया जाएगा। डीआरएम आशुतोष पंत ने बताया कि काठगोदाम में शंटिंग लाइन टूटने से जैसलमेर को लालकुआं से संचालित किया जा रहा है। वहीं पिथौरागढ़ हेली सेवा के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। सड़कें बंद होने पर लोग हेलीकॉप्टर से पहाड़ पर कुशलक्षेम जानने के लिए पहुंच रहे हैं। 10 नवंबर तक देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए एडवांस बुकिंग हो गई है।
ट्रेनें जो काठगोदाम से चलेंगी:-
नई दिल्ली-काठगोदाम-नई दिल्ली विशेष ट्रेन।
हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा विशेष ट्रेन।
देहरादून-काठगोदाम-देहरादून विशेष ट्रेन।
लखनऊ जं.-काठगोदाम-लखनऊ जं. विशेष ट्रेन।
जम्मूतवी-काठगोदाम-जम्मूतवी विशेष ट्रेन।
काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम विशेष ट्रेन।
काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम विशेष ट्रेन।