काठगोदाम के नजदीक 500 मीटर रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त
अभिज्ञान समाचार/हल्द्वानी।
रविवार और सोमवार को हुई भारी बारिश ने हर जगह तबाही मचाई। कहीं घर बहे तो कहीं बादल फटे। यही नहीं संपर्क मार्ग भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए। सड़कों के साथ ही रेलवे ट्रैक भी भारी बारिश से तबाह हो गए। ऐसा ही हल्द्वानी से कुछ दूरी पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास 500 मीटर रेलवे ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर नदी में समा गया। आनन-फानन में रेलवे प्रशासन ने ट्रेनें रद्द कर दी। बताया जा रहा है कि काठगोदाम स्टेशन से कुछ दूरी पर कोलटेक्स के पास करीब 500 मीटर रेलवे ट्रैक नदी में जा समाया है जिसके चलते ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। रेलवे ट्रैक को ठीक करने में कई दिनों का समय लग सकता है, ऐसे में काठगोदाम से आने और जाने वाली ट्रेनों का संचालन अगले कुछ दिनों के लिए बाधित रह सकता है।
“जब तक ट्रैक दुरुस्त नहीं हो जाता तब तक ट्रेनों का संचालन करना संभव नहीं है। काठगोदाम आने वाली ट्रेनों को लाल कुआं स्टेशन पर रोका जा रहा है।”
– चयन राय, स्टेशन अधीक्षक, काठगोदाम।