कांग्रेस नेता पर बिफरे शिक्षा मंत्री, बोले; सन्यास लेने की बजाए सूचना स्रोत सुधारें
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में जुट गई हैं। आज भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग रोजगार के नाम पर भाजपा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे हैं, उन्हें अपनी सूचना के स्रोत सही करने चाहिए। मंत्री ने कांग्रेस नेता को सुझाव दिया कि उन्हें सन्यास लेने की बजाय अपनी सूचना के स्रोतों को सटीक एवं विश्वसनीय बनाने का प्रयास करना चाहिए।
यह भी पढ़ें 👉🏻 आपदा से पीड़ित परिवारों को अब 12 सौ से लेकर ₹55 हज़ार तक मिलेगी अतिरिक्त सहायता
बता दें कि हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश सरकार को रोजगार के मुद्दे पर घेरते हुए आरोप लगाया था कि, प्रदेश सरकार उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं करा पा रही है। सरकार पर लगाए गए इन आरोपों के जवाब में आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि जो रोजगार के विषय पर वर्तमान सरकार पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं उनकी जानकारी अधूरी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आरोप लगाने वाले नेताओं को मैं बताना चाहता हूं कि अकेले शिक्षा विभाग ने लगभग 10 हज़ार लोगों को रोजगार दिया है। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां रोजगार के मुद्दे पर युवाओं को भ्रमित करने का प्रयास कर रही हैं। आंकड़ों को सामने रखते हुए उन्होंने कहा कि जो आरोप लगा रहे हैं उन्हें इन आंकड़ों पर जरूर गौर करना चाहिए।
शिक्षा मंत्री ने रखे आंकड़े
- प्राथमिक शिक्षा में 18 सो 81 पदों पर नियुक्तियां दी गई तथा 2648 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है।
- माध्यमिक शिक्षा में असिस्टेंट टीचर (एलटी) के 1818 पदों पर तैनाती दी गई और 1431 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है।
- वही प्रवक्ता के 1414 पदों पर तैनाती दे दी गई है और 571 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।
- इसके साथ ही प्रदेश में गेस्ट टीचरों के 4410 पदों पर तैनाती दे दी गई है।