उत्तराखण्ड के एक और लाल ने दिया सर्वोच्च बलिदान
अभिज्ञान समाचार/देहरादून।
जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए उत्तराखण्ड का एक और लाल शहीद हो गया। शुक्रवार से उत्तराखंड का चौथा जवान वीरगति को प्राप्त हो गया। जनपद पौड़ी के रिखणीखाल ब्लाक के नायक हरेंद्र सिंह जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मेंढर सेक्टर के नरखास के घने जंगलों में चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान शहीद हो गए।
इस अभियान में उत्तराखण्ड के चार जवान शहीद हो गए हैं। बता दें कि टिहरी गढ़वाल के विक्रम सिंह नेगी, चमोली के योगेम्बर सिंह, नई टिहरी के नरेंद्रनगर ब्लाक के सूबेदार अजय रौतेला भी देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दे चुके हैं। पौड़ी जनपद के रिखणीखाल ब्लाक के नायक हरेंद्र सिंह जंगलों में छिपे आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से शुरू किए गए तलाशी अभियान का हिस्सा थे। 14 अक्टूबर को आतंकवादियों के साथ हुए भीषण गोलाबारी के बाद सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह के साथ कम्युनिकेशन नेटवर्क बंद हो गया था। आतंकवादियों को ढेर करने और सैनिकों के साथ कम्युनिकेशन बहाल करने के बाद भी तलाशी अभियान जारी रहा। इस दौरान शनिवार देर शाम को सूबेदार अजय रौतेला और नायक हरेंद्र सिंह के शहीद होने की खबर मिली। शहीद नायक हरेंद्र सिंह पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लाक के ग्राम पीपलसारी, तहसील लैंसडौन के रहने वाले थे।